एम.असरार सिद्दीकी।
नानपारा/बहराइच- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जेपी मिश्र की अध्यक्षता में एवं 283 बिधान सभा नानपारा प्रभारी डॉ0 ए. एम. सिद्दीकी के नेतृत्व में 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर भाजपा गद्दी छोड़ो के आह्वान के साथ कांग्रेसियों ने नानपारा में पद यात्रा निकाली। नानपारा कटी तिराहे पर जन समूह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जे.पी. मिश्र ने कहा की कांग्रेस का इतिहास ही क्रांति का इतिहास रहा है। आज भी जनहित की लड़ाई अकेले सड़क पर उतर कर सिर्फ कांग्रेस ही लड़ रही है। भाजपा सरकार काम कम और प्रचार ज्यादा कर रही है, जनता का पैसा भाजपा प्रचार-प्रसार में लगा रही है। जो लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने सम्बोधन में विधानसभा प्रभारी श्री सिद्दीकी ने कहा कि क्रांति दिवस के अवसर पर चंदा चोर पार्टी एवं जिसके कार्यकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार,चरम सीमा पर है उसे हटाने का हम सब संकल्प लेते हैं। रैली में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अमरनाथ शुक्ला, पुल्लू शुक्ला, डॉ हलीम, कमला सोनी,हुकुम शुक्ला, नवाबगंज ब्लाक अध्यक्ष रामदीन गौतम, शफीक कुरैसी, भोला कुरैसी, खैरूनिशा, शाकिर अली, बद्री सिंह, सहित कई ने अपने विचार रखे ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?
रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …