अनुराग शर्मा ।। CMD NEWS
रिसिया बहराइच- ग्राम पंचायत भवनियापुर रामगढ़ी में नवनिर्वाचित प्रधान के कार्यकाल शुरू होते ही सूत्रों के अनुसार धांधली शुरू कर दी गई है जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम में पुरानी पटी हुई चकरोट को रंग रोगन करके पुनः चकरोड नई पटान बताया गया है जिस कार्य का सूचना पट नहीं लगाया गया है,सूत्रों ने यह भी बताया कि घास सफाई के नाम पर खेल शुरू हो चुका है पंचायत के साफ सफाई की बात की जाए तो स्वच्छता अभियान की धज्जियां इस कदर उड़ी है कि जमीन पर कहीं पैर रखने पर कीचड़ व नालियों के पानी में पड़ना लाजमी सा है न ही नालिया साफ है न व्यवस्थित जिससे प्रतीत होता है कि सफाई कर्मी अपने जिम्मेदारों के प्रति जरा सा भी सजग नहीं है बात करें प्रधान की तो ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी से विमुख आ रहे हैं अन्यथा इस गांव की स्थिति स्वच्छता व विकास के मामले में यह न होती।