विवेक श्रीवास्तव ।। CMD NEWSबलहा बहराइच- ग्राम पंचायत भटेहटा में दोबारा निर्वाचित प्रधान के निवासी गांव का ही स्थित बद से बदतर है ग्राम सभा में शायद ही कहि खड़ंजा सही है यदि स्वच्छ भारत मिशन की बात की जाए तो इस गांव में स्वच्छ भारत मिशन ग्राउंड जीरो रिपोर्ट के अनुसार शून्य पर है जबकि पूर्व में भी नवनिर्वाचित प्रधान का ही कार्यकाल था व्यवस्थाओं के जिम्मेदार प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को कहा जाए तो शायद गलत नहीं है ग्राम पंचायत में नाली पट्टी टूटी हुई है जगह-जगह कूड़े के ढेर , टूटे खड़ंजा , टूटी नालियां आदि देखने पर मिलते हैं या कहे तो यही पहचान बन चुकी है।
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बलहा बहराइच- दोबारा निर्वाचित प्रधान के गांव में की व्यवस्था अस्त-व्यस्त
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान
रिपोर्ट हरि शरण शर्मा 14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान 02 अक्टूबर …