Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:-कच्ची शराब से आय दिन हो रही मौत बावजूद आबकारी विभाग की आँखे बंद

बघौली

जैसी दिल दहलाने की भयानक घटना से नही  ले रहा सीख

आबकारी 

विभाग

थाना नानपारा कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा बघौली जंगल में कच्ची शराब की धधक रही है भठियां यही नहीं कई ऐसे गांव हैं जहां पर खुलेआम कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है जैसे जगदीश नगर जागीर रिकी राम पुरवा इटहा कहीं ऐसे गांव हैं जहां पर जोरो से धधक रही हैं अवैध शराब की भट्टियां,

बहुत शर्म की बात है की कई ऐसे स्थान हैं जहां पर खुलेआम कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है जैसे मोहम्मदपुर पकरा जुड़ा जंगली बाबा चौराहा यह कई जगह खुलेआम कच्ची शराब बिकता है लेकिन शासन प्रशासन और आबकारी विभाग ध्यान क्यों नहीं दे रहा है क्या यही है अब देखना यह है कि विभाग इस पर कुछ करता है या सिर्फ कागजों पर खाना पूर्ति करेगा।

रिपोर्ट:- सूत्र

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

खंड विकास अधिकारी ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ –

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा बदायूं 22/03/2025 इस्लामनगर विकास खंड के सभागार में पंचायत विकास सूचकांक (पी०डी०आई० …

Leave a Reply