BAHRAICH:-कच्ची शराब से आय दिन हो रही मौत बावजूद आबकारी विभाग की आँखे बंद
cmdnews
04/06/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
400 Views
बघौली
जैसी दिल दहलाने की भयानक घटना से नही ले रहा सीख
आबकारी
विभाग
थाना नानपारा कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा बघौली जंगल में कच्ची शराब की धधक रही है भठियां यही नहीं कई ऐसे गांव हैं जहां पर खुलेआम कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है जैसे जगदीश नगर जागीर रिकी राम पुरवा इटहा कहीं ऐसे गांव हैं जहां पर जोरो से धधक रही हैं अवैध शराब की भट्टियां,
बहुत शर्म की बात है की कई ऐसे स्थान हैं जहां पर खुलेआम कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है जैसे मोहम्मदपुर पकरा जुड़ा जंगली बाबा चौराहा यह कई जगह खुलेआम कच्ची शराब बिकता है लेकिन शासन प्रशासन और आबकारी विभाग ध्यान क्यों नहीं दे रहा है क्या यही है अब देखना यह है कि विभाग इस पर कुछ करता है या सिर्फ कागजों पर खाना पूर्ति करेगा।
रिपोर्ट:- सूत्र
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक