लगभग 9:30 बजे आज 4 जून को सुबह मैलानी से चलकर बहराइच जाने वाली ट्रेन मटेरा स्टेशन पर व्यक्ति ने चलती ट्रेन से उतारने की कोशिश की ट्रेन के पाँवदान में पैर फंस जाने के कारण मौत हो गई यह जानकारी आस पास मौजूद लोगों के माध्यम से मिली व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है जीआरपी पुलिस मौके पर 15 मिनट बाद तैनात हो गई बॉडी को जीआरपी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया मटेरा स्टेशन से बॉडी को बहराइच अग्रिम कार्यवाही हेतु ले गए।
रिपोर्ट :- सूत्र अमरीश चंद्र श्रीवास्तव
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक