Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:-एक बार फिर रूदाइन के मजरा डिहवा के भट्ठे के निकट हुई गौहत्या

जरवलरोड थाना इलाके के ग्राम पंचायत रूदाइन के मजरा डिहवा में आज रात गौहत्यारो ने एक गाय डिहवा के शैलेष वर्मा के घर से चुराकर ईट भट्ठे के पास तालाब के निकट खेत में ले जाकर काट दी, गाय मालिक को पता चलने पर ग्रामीणो के साथ घटना स्थल पर जाकर देखा पुलिस को सूचना दिया, थाना प्रभारी नवीन कुमार मिश्रा दलबल के साथ पहुंच कर अवशेष मांस को अपने कब्जे में लेकर गौहत्यारो को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश देना शुरू किया, यह वारदात इससे पहले भी कई बार हो चुकी है जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया हर बार आश्वासन मिलता है ना कि कोई हत्या अभियुक्त गिरफ्तार किया जाता है देखते हैं क्या जरवलरोड पुलिस इन गौ हत्यारों तक पहुंच पाती है या नहीं। अगर इनको हत्यारों को पकड़ा नहीं गया गौ हत्यारे इसी तरह अंजाम देते रहेंगे और किसी ना किसी दिन क्षेत्र में अशांति फैल जाएगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन को होगी, इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी राजेश श्रीवास्तव भी घटना स्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी से घटना का शीघ्र खुलाशा करने के लिए कहा जिस पर थाना प्रभारी ने शीघ्र खुलाशा करने का आश्वासन दिया


मु0अ0सं0 – 127/2019 धारा 379 भा0द0वि0 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 (ठ) पशु क्रूरता अधिनियम

  • 03-6-2019 को वादी शैलेश कुमार वर्मा पुत्र हरिनाथ वर्मा निवासी ग्राम रुदाइन डिहवा थाना जरबल रोड जनपद बहराइच ने आकर सूचना दिया की दिनांक 2/3-6-2019 की रात 1.00बजे से 4.00 बजे के बीच मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके घर के सामने से बंधे खूटे से खोलकर एक गाय तथा एक बछड़ा चोरी कर लिया गया तथा वादी एवं उसके परिजनों द्वारा तलाश की गयी तो दोनो जानवरों के कटे हुये अवशेष हैदर अली तथा सुहेल के गन्ने के खेत मे पाये गये । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 127/2019 धारा 379 भा0द0वि0 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 (ठ) पशु क्रूरता अधिनियम विरुध्द अज्ञात अपराधी पंजीकृत किया गया है । शांति व्यवस्था हेतु एवं अभियुक्तों की जानकारी हेतु पुलिस बल को क्षेत्र में भ्रमणशील किया गया ।

रिपोर्ट :~ विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

बहराइच – नानपारा की छात्रा निशा शुक्ला बनी एक दिन की उपजिलाधिकारी, नेतृत्व क्षमता का दिया परिचय

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं …

Leave a Reply