Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बीते दिनों सड़क हादसे में घायल किशोर का ईलाज के दौरान हुई मौत।


रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच । थाना रुपईडीहा क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों वृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम दुर्गापुर कलवारी के पास बाबाकुट्टी से घर जा रहे बाईक सवारों को तेज गति से नानपारा की तरफ से रुपईडीहा को जा रही अनियंत्रित कार स0 यू0पी0 40 एपी 3741 से हुये दुर्घटना में बाईक चालक 42 वर्षीय जगन्नाथ उर्फ जग्गू पुत्र सत्तू निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना रुपैडिहा समेत बाईक पर सवार साथी इसराइल पुत्र सलीम उर्फ बल्बे निवासी ग्राम सुजौली थाना रुपईडीहा को गम्भीर चोटें आईं थी।घटने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों को बाबागंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। घायलों में 15 वर्षीय इसराइल के सर पर गहरी चोट आने की वजह से कोमा में चला गया था जिसे आनन फानन में निजी वाहन से जिला चिकित्सालय बहराइच पहुंचाया गया। लेकिन हालत में कोई सुधार न होता देख चिकिसकों की टीम ने देर शाम को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया जहाँ शुक्रवार को घायल इसराइल की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। स्थानीय थाना रुपैडिहा की पुलिस ने घटने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 150/2021 धारा 327/333/338 आईपीसी प्राथमिकी दर्ज कर दुर्घटना कारित कार को अपनी अभिरक्षा में ले लिया था। वहीं कार चालक मौके से फरार होन बताया गया। रुपैडिहा पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूर्ण कर शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

About CMD NEWS

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply