Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गाँव गाँव मे कैम्पिंग कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगवाया गया कोविड सील्ड


रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराईच- सीमावर्ती ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में आज से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव गाँव मे कैम्पिंग कर कोविड सील्ड का वैक्सीनेशन आरंभ हो गई। विभागीय कर्मचारीयो द्वारा कोविड सील्ड का टीका गाँव में कैम्पिंग कर आज लगाया गया है। इस दौरान कई ग्रामीण महिलाओं ने जागरूकता के अभाव में टीका लगाने से दरकिनार होती दिखी। कई महिलाओं व परुषों ने टीका नही लगाया। इसी क्रम में आज जैतापुर के मजरा गंगापुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह की उपस्थिति में कैम्पिंग कर टीका करण किया गया।

इस दौरान लगभग बीस लोगो का टीकाकरण किया गया ।जबकि कई ग्रामीणों ने टीका लगवाने से इनकार भी किया। तत्पश्चात ग्रामीणों को प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह व पत्रकार राज कुमार शर्मा द्वारा जागरूक कर घर घर से ग्रामीणों को बुलवा कर टीका लगवाया गया। टीकाकरण का कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मचारी बिंदु त्रिपाठी व टीम एनम सीएच ओ बंदना कुमारी ,पुष्पा देवी एनम , एवम आशा बहुए द्वारा किया गया।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply