Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / एसपी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का खुलासा।बदरे आलम हत्या काण्ड का हुआ खुलासा। भाइयो ने दोस्त के साथ मिलकर की थी अपने सगे भाई की हत्या।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का खुलासा।बदरे आलम हत्या काण्ड का हुआ खुलासा। भाइयो ने दोस्त के साथ मिलकर की थी अपने सगे भाई की हत्या।

ब्रेकिंग बस्ती।
दिनांक 8 अप्रैल 2021
अवनीश कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ बस्ती


एसपी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया घटना का खुलासा।बदरे आलम हत्या काण्ड का हुआ खुलासा।
भाइयो ने दोस्त के साथ मिलकर की थी अपने सगे भाई की हत्या।

 

दारू पीने के कारण घर वाले बदरे आलम से रहते थे परेशान।
इसी कारण सगे भाइयों ने दोस्तो के साथ मिलकर रची थी हत्या की साज़िश।स्वाट टीम प्रभारी विंनोद यादव, SOG टीम प्रभारी मृत्युंजय पाठक, मुंडेरवा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुंवर ने हत्याकांड में शामिल अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।मुंडेरवा थाना के जमुहट पुल के नीचे कठिनइया नाला में मिला था बदरे आलम का शव।हत्याकांड कांड में शामिल थे सगे भाई सहित 10
लोग।पुलिस ने हत्या में शामिल थे रुदल चौहान, मनोज चौहान,उस्मान अंसारी, गड्डू अंसारी उर्फ सई मोहम्मद पुत्र अली अहमद ग्राम उँचहरा कला थाना दुधारा ,मोनू चौहान, सूरज चौहान, सरवर, अब्दुल करीम, पंकज चौधरी, रमेश चौहान ।
पुलिस ने अभियुक्तो के पास से घटना में प्रयुक्त बोलोरो गाड़ी पल्सर मोटर साईकिल, सुपर स्प्लेन्डर, एक्टिवा स्कुटी किया बरामद।1 तमंचा 315 बोर,1 जिंदा कारतूस 315, 1 तमंचा 12 बोर, 1 जिंदा कारतूस 12 बोर किया बरामद।अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी सर्विलांस सेल जितेन्द्र सिंह, SI योगेन्द्र नाथ, स्वाट टीम के मनोज राय, मनीन्द्र प्रताप चन्द्र, अभिषेक तिवारी, रविशंकर शाह, देवेन्द्र निषाद, रमेश गुप्ता, SOG टीम के रामसुऱेश यादव, आदित्य पाण्डेय, दिलीप कुमार, अजय कुमार रहे शामिल. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को बस्ती न्यायालय में पेश किया फिर न्यायालय ने सभी सभी अभियुक्तों को बस्ती जेल भेज दिया .

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply