Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / करोना महामारी में सफाईकर्मी कर रहा है लापरवाही नाली में पडे हैं किडे
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

करोना महामारी में सफाईकर्मी कर रहा है लापरवाही नाली में पडे हैं किडे

सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती
8/3/2021
जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार

(जमुनहा) ग्राम पंचायत ददौरा गाँव मगलपुरवा में कर रहा है सफाईकर्मी पूरी तरह से लापरवाही ग्राम पंचायत प्रधान से बार बार शिकायत करने पर भी नहीं कर रहा है देख भाल लेकिन प्रधान की इतनी लापरवाही हो गई है की गाँव वालो का निकास भी नहीं है इस वजह से काफी परेशान है गाँव वाले शिकायत करते करते प्रधान का कार्यकाल भी खत्म हो गया लेकिन पानी का निकास नहीं बना लेकिन आज चुनाव प्रचार में दावा करते हैं की इस बार हमको दोबारा प्रधान बनाया जाय अब गाँव वालो का कहना है की जब पाच वर्ष में नहीं बना नाली तो अब किया होगा जब जाकर देखा तो नाली में कीडे़ और बजबजाती है नालिया एक तरफ कोरोना महामारी चल रहा है और दूसरी तरफ सफाईकर्मी पूरी तरह से लापरवाही कर रहा है जिस वजह से काफी परेशानी का सामना झेलना पड रहा है जब गाव वालो ने कहा कि सफाईकर्मी नहीं आ रहा है तो ग्राम प्रधान ने कहा कि अभी चुनाव चल रहा है चुनाव के बाद में साफ करवा देगें लेकिन तब तक गदी नालियों में से काफी गदगी आने लगी जिस वजह से बीच गाँव में ही बजबजाती है नालिया निकलना भी भारी पड़ रहा है जिस वजह से ग्राम प्रधान व सफाईकर्मी की पूरी तरह से लापरवाही सामने नजर आ रही है!

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच- जनरेटर है तो लेकिन खराब सालो से…. कैसे चले सामुदायिक अस्पताल नानपारा की व्यवस्था?

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में जनरेटेर सालो से खराब स्थित में …

Leave a Reply