आज दिनांक 23 अक्टूबर को स्थानीय श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव गोंडा में मंडली खेल सचिव देवीपाटन मंडल प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने विद्यालयों के खुलने के उपरांत खेल की गतिविधियों एवं जनपद सचिव स्काउट गाइड मेजर राजेश द्विवेदी स्काउट संगठन कमिश्नर श्री ज्ञानेश गुप्ता क्रीड़ा अधिकारी श्री राम जीतराम एवं एनसीसी के पूर्व मेजर श्री जगत नारायण सिंह के साथ एक आवश्यक बैठक की और आने वाले दिनों में होने वाले स्काउट एनसीसी खेलकूद के क्रियाकलापों के क्रियान्वयन हेतु एक रणनीति बनाई मंडली सचिव ने कहा कि महामारी के बीच में शासन के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार हर विभाग एनसीसी स्काउट खेल अपना अपना कार्य करेगा बैठक के उपरांत मंडली सचिव श्वेता मिश्रा ने विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ वार्तालाप करते हुए मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी श्रीमती रुचि शुक्ला को भी मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी की सुरक्षा नारी का सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के विषय में वार्ता की और विद्यालय की छात्राओं को इस कार्यक्रम से अवगत कराने के लिए दिशा निर्देश दिए मंडलीय सचिव खेलकूद द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया क्योंकि पर्यावरण से ही मनुष्य की जीवन शैली प्रभावित होती है मंडली सचिव का स्वागत संस्था के प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी ने किया इस अवसर पर मेजर जे एन सिंह श्री दिलीप कुमार तिवारी श्री राम जीतराम श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह श्रीमती रुचि शुक्ला श्रीमती ममता शुक्ला श्रीमती माधुरी श्री मनोज कुमार श्री आनंद शुक्ला श्री प्रदीप कुमार श्री हरी राम तिवारी मौजूद रहे ।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
ख़बर विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
8840231790,9198167553