रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच- रुपैड़िहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगदहा गांव मे दिन के उजाले में किन्ही अज्ञात कारणोंवश घर के पीछे बाग में लगा हुआ पुआल में आग लग गयी जिसके कारण बाग में लगे यूकोलिप्टिस के कई पेड़ व दो शीशम के पेड़ जल गए।जिससे लगभग 50 रुपये का नुकसान हो गया। किसान सतनारायण पुत्र रामाश्रय की पत्नी एवं बच्चे आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी लोटे से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रयास के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। किसान अपने पशुओं का चारा बचाने में असमर्थ रहा। बताते चलें कि मौके पर किसान नहीं था । उसकी पत्नी एवं बच्चों ने धान की पुआल को लगभग एक किलोमीटर दूर खेत से ढोकर करके रखा था ताकि पशुओं का चारा साल भर के लिए व्यवस्था कर सके। लेकिन किसान के आशाओं पर पानी फिर गया। गौरतलब है कि वर्तमान समय में पुआल जाने पर प्रतिबंध के कारण किसानों के खेतों में पुआल का ढेर लगा हुआ है जिसका कोई पुरसाहाल नहीं है। सरकार ने पुआल निस्तारण के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया किसान काफी परेशान है।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?
रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …