Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया गौशाला का लोकार्पण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया गौशाला का लोकार्पण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

बदायूँ: 28/01/2025 केंद्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा ने मंगलवार को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के साथ नगर पंचायत वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुठेला में नवनिर्मित कान्हा गौशाला का लोकार्पण किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार निराश्रित गौवंशों के संरक्षण पर अनुकरणीय कार्य कर रही है। उन्होंने गौशाला का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। करीब एक एकड़ से अधिक के क्षेत्र में फैली यह गौशाला रूपए 01 करोड़ 61 लाख की लागत से बनाई गई है। यहां 200 से अधिक निराश्रित गोवंशों का संरक्षण किया जा सकता है।

केंद्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार निरंतर अनेकों विकासपरक कार्य कर रही है। राशन कार्ड धारकों को पी0ओ0पी0 मशीन के माध्यम से राशन दिया जा रहा है। निष्पक्षता व पारदर्शिता से योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री कहा करते थे कि उनकी सरकार जब एक रुपए किसी लाभार्थी को भेजती है तो उसके पास दस पैसे ही पहुंचते हैं, लेकिन आज की वर्तमान सरकार में अगर 01 रुपए भेजे जाते हैं तो लाभार्थी के पास 01 रुपए ही पहुंचते हैं क्योंकि सब पारदर्शिता के साथ डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजा जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार योगी जी के नेतृत्व में उत्तरोत्तर वृद्धि कर रही है, निराश्रित गोवंशों का संरक्षण प्राथमिकता पर कराया जा रहा है।

सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि अच्छा सोचो तो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम हथरा से मुरैना रोड पर ग्राम गुठेला में मंगलवार को गौशाला का लोकार्पण किया गया। यह गौशाला रूपए 01 करोड़ 61 लाख की लागत से बनाई गई है। इसका कार्य सितंबर 2024 के मध्य में प्रारंभ हुआ था। गौशाला करीब एक एकड़ से अधिक के क्षेत्र में फैली है। यहां 200 से अधिक निराश्रित गोवंशों का संरक्षण किया जा सकता है। वर्तमान में 21 निराश्रित गोवंश गौशाला में संरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इसी गौशाला के समीप एक वृहद गौशाला का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके लिए जमीन का चिन्हाकन किया जा चुका है तथा इसका डीपीआर भी तैयार किया जा चुका है। इसका निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा। डीएम ने सहभागिता योजना में योगदान देने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कछला में भी गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। इसका लोकार्पण भी जल्द कराया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत वजीरगंज अखिलेश कुमार ने जानकारी देते बताया कि वर्तमान में कान्हा गौशाला में 21 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। सर्वप्रथम इसमें वजीरगंज व सैदपुर नगर पंचायत के निराश्रित गोवंशों को रखा जाएगा तथा अन्य नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के निराश्रित गोवंशों को भी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि गौशाला में पेयजल व्यवस्था, शेड व्यवस्था, निकलने के लिए कच्चा मार्ग, ठंड से बचाव के लिए अलाव, झूल आदि का की व्यवस्था है साथ ही पर्दे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कान्हा गौशाला में गोबर से गोबर बायोगैस का निर्माण भी किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

डिंपल यादव का ऐतिहासिक रोड शो, मिल्कीपुर उपचुनाव फतह की तैयारी

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 30/01/2025 अयोध्या – मिल्कीपुर में गुरुवार को डिंपल यादव का कार्यक्रम …

Leave a Reply