- रिपोर्ट-अनुज जायसवाल
बहराइच के मिहींपुरवा अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को मिहींपुरवा के पेटरहा इलाकों में छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान अवैध शराब तस्करों में खलबली मच गई है
जनपद में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी व उप आबकारी आयुक्त, देवीपाटन प्रभारी,गोण्डा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक और जिला आबकारी अधिकारी बहराइच के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक आदित्य कुमार ने मिहींपुरवा, विमल मोहन वर्मा आबकारी निरीक्षक नानपारा द्वारा स्टाफ अमित कुमार , पवन कुमार, सोनू कुमार मिहींपुरवा अन्तर्गत पेटरहा गांव के निकट नाले के किनारे अवैध शराब बनाने के अड्डों पर दबिश देकर नष्ट किया गया मौके पर बरामद लहन 300 किलोग्राम को नष्ट किया गया, बरामद शराब लगभग 20 लीटर कब्जे में लिया गया व आबकारी अधिनियम की धारा में एक अभियोग पंजीकृत किया गया।