Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- थाना रिसिया के युवक ने सिपाही पर लात घूसों के साथ रिश्वत मांगने व मोबाइल तोड़ देने का आरोप लगाया है।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- थाना रिसिया के युवक ने सिपाही पर लात घूसों के साथ रिश्वत मांगने व मोबाइल तोड़ देने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट-अनुज जायसवाल

बहराइच के थाना रिसिया के लखैया गांव के बलभद्रपुर नागेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हमारे दो भाइयों में कुछ बंटवारे को लेकर विवाद था जो हमारा विपक्षी रिसिया थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था इसी को लेकर रिसिया थाना पर तैनात धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मेरे घर पर पहुंचे और मुझे एकांत में ले जाकर 10 हजार रुपए की मांग करने लगे पैसा न देने पर उन्होंने मुझे मां बहन की गाली देने लगे यह देखकर मैं अपने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा तो मेरा मोबाइल पटक कर फोड़ डाला और मुझे लात घुसो से मारा पीटा है। नागेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि पुलिस द्वारा यह भी धमकी दी गई है कि अगर कहीं कार्यवाही करोगे तो ऐसे मुकदमे में फंसाएंगे की जिंदगी खराब हो जाएगी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बलहा बहराइच- महीनों से आरओ पड़ा खराब लोगों को नही मिल पा रहा शुद्ध पानी

  रिपोर्ट-अनुज जायसवाल बहराइच विकास खण्ड बलहा के ब्लॉक परिसर में एक आर ओ वाटर …

Leave a Reply