मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्यों द्वारा गरीब,असहाय व पात्र व्यक्तियों को पूर्व में चिन्हित कर कैंप कार्यालय खैरनपुर रुदौली में सोमवार को पात्र व्यक्तियों को कंबल,तिरपाल,हाइजीन किट,टी-शर्ट,धोती आदि सामग्री सैकड़ों लोगों को वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली चिकित्साधीक्षक डॉ0 मदन बरनवाल व रुदौली खंड शिक्षाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व लोगों को सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने कहा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पूरे जिले में गरीब असहाय व आपदा के समय मानव सेवा हमेशा तत्पर रहती है।कार्यक्रम का आयोजन डाक्टरर अजय मोहन श्रीवास्तव मंडल प्रभारी रेडक्रास एवं डाक्टर आरके सक्सेना जिला सचिव अयोध्या के निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रास के आजीवन सदस्य पार्थसारथी द्वारा की गई।
इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य व समर्पण उत्थान सोसाइटी के प्रबंधक राकेश चंद्र श्रीवास्तव,रेडक्रास व समर्पण उत्थान सोसाइटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार,रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य व समर्पण उत्थान सोसाइटी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा,रेडक्रास के आजीवन सदस्य व समर्पण उत्थान सोसाइटी के सचिव रामराज,समर्पण उत्थान सोसाइटी के संरक्षक व रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य पार्थसारथी,सोसायटी उपाध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा समर्पण उत्थान सोसाइटी के बाराबंकी जिला अध्यक्ष एवं अयोध्या मंडल प्रबंधक एलयूसीसी संतोष मिश्रा,वरिष्ठ सदस्य राम सिंह,हंसराज,रमाशंकर भारती,अनिल कुमार,जीत बहादुर लोधी,हनुमान सिंह,प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्रा,उमेश कुमार,राममिलन शर्मा,राकेश कुमार,अमर बहादुर लोधी,अनिल यादव,शिवा जयसवाल,सोनू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।