Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / जनपद अयोध्या के समाजसेवी दारोगा रणजीत यादव एशिया के सबसे बड़े गाँव गहमर में होंगे सम्मानित, साहित्य सेवा के लिए गोपालराम गहमरी सेवा सम्मान 2021 से किये जायेंगे सम्मानित।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जनपद अयोध्या के समाजसेवी दारोगा रणजीत यादव एशिया के सबसे बड़े गाँव गहमर में होंगे सम्मानित, साहित्य सेवा के लिए गोपालराम गहमरी सेवा सम्मान 2021 से किये जायेंगे सम्मानित।

जनपद अयोध्या के समाजसेवी दारोगा रणजीत यादव एशिया के सबसे बड़े गाँव गहमर में होंगे सम्मानित….

अंकुर पांडेय | CMD NEWS

साहित्य सेवा के लिए *गोपालराम गहमरी सेवा सम्मान 2021* से किये जायेंगे सम्मानित….
अयोध्या।।  कोतवाली अयोध्या में नियुक्त युवा समाजसेवी सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ‘क्षितिज’ को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए एशिया के सबसे बड़े गाँव गहमर जनपद गाजीपुर में आयोजित सम्मान समारोह में गोपालराम गहमरी सेवा सम्मान2021 से सम्मानित किए जाएंगे। आज़मगढ़ के निवासी रणजीत यादव द्वारा सामाजिक संदेश पर आधारित कहानियों का प्रसारण आकाशवाणी लखनऊ और आकाशवाणी फैज़ाबाद के रेडियों केंद्र से कई बार हो चुका है। इनकी कहानियों में पहली मुलाकात, जिम्मेदारी,भयानक डर से मौत,इंतजार मां का, वनदेवी का चश्मा, भूरा-बंदर, बड़े घर की बहू इत्यादि हैं। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) वाराणसी से दर्शनशात्र विषय मे स्नातकोत्तर उपाधि धारक रणजीत रक्तदान,पौधरोपण,नशामुक्ति,शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता, गरीब असहायों की मदद करना जैसे सामाजिक कार्यों के लिए भी पहचाने जाते हैं। जनपद अयोध्या के निवासी उन्हें प्यार से सुपरकॉप बुलाते हैं। रणजीत यादव बताते हैं कि “अब तक मुझे नेशनल इकॉनिक पर्सनालिटी अवार्ड दिल्ली,खाकी सम्मान कानपुर,नंदीग्राम रत्न सम्मान और अयोध्या रत्न सम्मान अयोध्या और कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है परंतु एशिया के सबसे बड़े गाँव गहमर में सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस होगा।” रणजीत यादव को उनके फेसबुक पेज रंजीत सुपरकॉप और ट्वीटर एकाउंट @आर सुपरकॉप पर भी फॉलो कर उनके सामाजिक कार्यो को देख सकते हैं।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply