21/12/2021
बाराबंकी संवाददाता।
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी निवासी हिंदू राष्ट्र शक्ति प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू ने भारत वासियों से अपील करते हुए कहा मेरे प्यारे साथियों आप सभी को 25 दिसंबर को पीपल और तुलसी की पूजा करनी है इनके महत्त्व के बारे में अपने बच्चो को बताए की सेंटा क्लाज जिसका नाम सन्नाटा कालिया होना चाहिए और प्लास्टिक के पेड़ को पूजने वाले जो पश्चिमी देशों के लोग है और भारत के लोग उनके पिछलग्गू बन गए है वैसे तो आप हर बात में पूजा पद्धति का मजाक और उसका वैज्ञानिक कारण पूछते है एक सवाल तो पश्चिमी सभ्यता संस्कृति बालो से है क्या प्लास्टिक का पेड़ ऑक्सीजन दे सकता है अगले दिन करोड़ों टन प्लास्टिक कचरा जो इस पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है क्यू कर रहे है हमारी मिट्टी की मूर्ति पानी में विसर्जित होकर भी जलीय जीवों को नुकसान पहुंचाती है उस पर तरह तरह का ज्ञान दिया जाता है मैं उस सन्नाटा के भक्तो से पूछता हु की क्रिसमस ट्री को डिस्ट्रॉय कैसे करते है क्या इससे नुकसान नहीं होता। जागरूक बने प्रति किलोमीटर पर पीपल और प्रत्येक घर में तुलसी ल गाए और इनकी सेवा करे आप स्वस्थ रहेंगे ये धरती स्वस्थ रहेगी
बच्चे भगवान का रूप होते है उन्हे सन्नाटा न बनाए 25 दिसंबर को समझे आप।