दिनांक 01-10-2021
सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
जनपद के थाना खरगूपुर अंतर्गत ग्राम देवरिया कला में ट्रिपल मर्डर से पूरा जिला थर्रा गया है आपको बता दे ग्राम देवरिया कला मे एक साथ तीन मर्डर एक महिला उम्र 26वर्ष व दो बच्चे उम्र 1वर्ष व 6 वर्ष है वही लोगों मे दहशत व्यापत है वही मौके पर आईजी देवीपाटन रेंज, डीएम, एसपी, एसडीएम सदर सहित जिले के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।