Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा ने चलाया रक्तदान शिविर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा ने चलाया रक्तदान शिविर

दिनांक 02-10-2021 गोंडा

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

नगर के राम जानकी धर्मशाला बड़गांव मैं अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा का रक्तदान शिविर चल रहा है।रक्तदान शिविर का उद्घाटन बलरामपुर के डॉक्टर विनय गुप्ता जी ने कश्यप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजू जी कसौधन पुणे ने किया। इस अवसर पर गुलाब कसौधन जिला अध्यक्ष गोरखपुर, श्री सुनील कसौधन मंडल अध्यक्ष बस्ती, प्रेम कसौधन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नगर मीडिया प्रभारी मनजीत कसौधन, मंडल मंत्री रमेश चंद्र गुप्त, जिला संगठन मंत्री पवन कुमार कसौधन, मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश कसौधन, जिला अध्यक्ष अंबिका गुप्ता, नगर अध्यक्ष महेंद्र कसौधन, वेद प्रकाश,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, नगर मंत्री अशोक कुमार कसौधन,मौजूद रहे।रक्त दान दाताओं में हर्षित कसौधन, दिलीप कसौधन, गणेश कुमार गुप्ता, प्रेमचंद कसौधन, अंकित सोनी, सत्यम गुप्ता, अमित कुमार सोनी, अभय कुमार सोनी, सौरभ कसौधन,सुनील कसौधन, दुर्गा प्रसाद कसौधन, रोहित जायसवाल, मनजीत कसौधन, अंबिका कसौधन ने रक्तदान किया। अंत में मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश कसौधन ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। इसे हमें तीन-तीन महीने के अंतराल पर करते रहना चाहिए। इससे कोई कमजोरी नहीं आती है। अखिल भारतीय कसौधन वैश्य, महासभा के मंडल अध्यक्ष ने बताया आने वाले समय में गोंडा में कसौधन समाज का एक नया धर्मशाला का निर्माण होने जा रहा है। जिसमें समाज के जनमानस का भी सहयोग जरूरी है जो सदैव मिलता रहेगा।

About cmdnews

Check Also

14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा 14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान   02 अक्टूबर …

Leave a Reply