Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / जेष्ठ मंगल के उपलक्ष्य में जगह – जगह भंडारे का किया गया आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जेष्ठ मंगल के उपलक्ष्य में जगह – जगह भंडारे का किया गया आयोजन

22/06/2021

रिपोर्ट – डॉ0 एम0 एल0 साहू

बनीकोडर, बाराबंकी। जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को स्थानीय कस्बा कोटवा सड़क एवं इर्द-गिर्द में श्री हनुमंत लला का जगह-जगह भंडारा भक्तों ने किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष कोटवा सड़क आयोजक डॉ एम एल साहू ,संरक्षक बिन्नू जायसवाल, उप संरक्षक छोटू कपड़ा वाले ने संयुक्त रूप से पूड़ी ,सब्जी ,हलवा का प्रसाद वितरण कराया । कोटवा सड़क के सेठ अरविंद निगम ने पूडी सब्जी, मटर पनीर ,चावल ,पापड़, छेना , बूंदी अचार का प्रसाद वितरण कराया । हथौंधा स्टेट महाविद्यालय के अध्यक्ष ,प्रबंधक एवम् प्रधान प्रतिनिधि अविनाश कुमार सिंह ने पूडी सब्जी, हलवा का वितरण कराया,। वहीं सहादतगंज डॉ सत्यम ने भी प्रसाद वितरण किया। सनौली रोड पर गुड्डू हलवाई ने पूडी ,सब्जी , हलवा का प्रसाद वितरण कराया ।इस अवसर पर पूर्व कृषि राज्य मंत्री के पुत्र सपा युवा नेता रितेश कुमार उर्फ रिंकू भैया , पूर्व मंत्री प्रतिनिधि बच्चा सिंह ,जिला पंचायत सदस्य चक्खन यादव, डॉ अजीत सिंह, पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा, डॉ राधे लाल वर्मा ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला शेरखान, मनीष कुमार, अनुपम जायसवाल, मोनू यादव ,स्टेट बैंक के कैसियर मिथुन कुमार, रजिता भगत, अशोक निगम, पवन कुमार वर्मा, विकास कोटेदार, चंद्रिका यादव, विकास कोटेदार , दीवान जनार्दन सिंह, विकास जायसवाल ,राकेश जायसवाल, संपादक उत्तम पांडेय जिला, ब्यूरो विशाल गुप्ता ,संजय मिश्रा ,राम धीरज ,अशोक निगम ,पन्ना लाल वर्मा,आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

बहराइच – भवनियापुर बनघुसरी में विशाल गायत्री यज्ञ व चिकित्सा शिविर का आयोजन

रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव मिहींपुरवा, बहराइच: निरंकार प्रसाद निर्मला देवी स्मारक समिति के तत्वावधान में ग्राम …

Leave a Reply