कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत पतरहिया में बीती रात्रि लगभग डेढ़ वर्षीय बालिका के साथ लगभग 35 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया बालिका का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था फिर मौत हो गयी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है प्रशासनिक और पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि मामले पर सख्त कार्यवाही होगी परिजनों ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्षीय बालिका अपनी माता के साथ प्राथमिक विद्यालय के निकट बने घर के बरामदे में सो रही थी दुष्कर्मी रात को किसी समय वह घर की टटिया फाड़ कर आया और बच्चे को स्कूल में सोते हुए उठा ले गया और स्कूल में बने रैंप के बगल में दुष्कर्म किया जिससे बालिका अचेत हो गई उधर सुबह जब बालिका की माता जगी तो बच्ची चारपाई से गायब थी वह समझी की बच्ची को भेड़हा उठा ले गया है परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी बालिका उन्हें स्कूल में अचेत मिली साथ में दुष्कर्मी मिला ग्रामीणों ने दुष्कर्मी को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। दुष्कर्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में चला ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित बच्ची के घर से 200 मीटर दूर रहता है वह ना तो रिश्तेदार है और ना ही उसके यहां आना जाना था दुष्कर्मी गांव में चोरियां करता है पुलिस के अनुसार आरोपी को उपचार के बाद नानपारा से न्यायालय पेश करने के लिए उसे बहराइच लेकर जा रहे थे आरोपी 35 वर्षीय परशुराम पुत्र मगरे जैसे ही धरसौती पुल निकट टोल प्लाजा के पास पहुंचा शौच जाने को कहा और जैसे ही वह गाड़ी से उतरा भागने का प्रयास करने लगा कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि परशुराम पुलिस को लरकारता हुआ गन्ने की खेत में घुसने का प्रयास कर रहा था जिसको रोकने के लिए पुलिस ने उसके पैर पर गोली चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया परशुराम का पुनः इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में चल रहा है गांव वालों की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित के परिजन से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव