निरंकुश शिक्षा व अन्य विभाग के कर्मचारियों बिना ग्राम पंचायत की पहली बैठक हुई सम्पन्न।
CMD NEWS
27/05/2021
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
545 Views
रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच।शासन द्वारा 27 मई को प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं में प्रथम खुली बैठक कर छः समितियों का गठन किये जाने के आदेश दिया गया था। शासन की मनसानुसार सभी ग्राम पंचायतों में नियोजन एवं विकास, शिक्षा, निर्माण कार्य, स्वास्थ एवं कल्याण, प्रशासनिक, ग्राम पंचायत पेयजल एवं स्वच्छता। छः समितियों का गठन किया जाना था। जिसमें शिक्षा समिति का भी गठन होना महत्वपूर्ण था। लेकिन विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम पंचायत सुजौली में ग्राम प्रधान इरशाद अली की अध्यक्षता में सार्वजनिक स्थल पुरानी बाबाकुट्टी बाग में खुली बैठक सम्पन्न हुई तो हरामखोरी के लिये बदनाम बेसिक शिक्षा विभाग केे अलावा अन्य सम्बंधित विभागों का कोई भी कर्मचारी मौजूद नही रहा, जो काफी चर्चा का विषय बना रहा। जबकि उक्त समित में पदेन सचिव प्रधानाध्यापक का उपस्थित अनिवार्य था।जिस से आज निरंकुश बेलगाम शिक्षा विभाग ने अपना परिचय दे ही दिया।
बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र के विकास कार्य की उपलब्धि रजिस्टर में दर्ज कराई। ग्राम पंचायत प्रधान इरशाद अली ने कहा कि सम्मानित जनता के लिए जो भी सरकारी योजना आएगा बिल्कुल निःशुल्क रहेगा और विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा कार्य जैसी कई कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उक्त बैठक प्रभारी सफाईकर्मी राम नरेश, पंचायत सदस्यगण इंसान अली, इरफान, मचालू, निसार अहमद, जमील, राम गुलाम, शाहनाज, सुपाली बीडीसी महबूब अली, सहित ग्राम पंचायत सुजौली के सम्मानित जनता मौजूद रहे।