Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / उत्तर प्रदेश सरकार से अल्प समय में तमाम योजनाओं को लाकर अपने बलहा विधानसभा में कार्य करवाने में बलहा विधानसभा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर जी व विधायक प्रतिनिधि श्री आलोक जिंदल जी की अहम भूमिका
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

उत्तर प्रदेश सरकार से अल्प समय में तमाम योजनाओं को लाकर अपने बलहा विधानसभा में कार्य करवाने में बलहा विधानसभा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर जी व विधायक प्रतिनिधि श्री आलोक जिंदल जी की अहम भूमिका


22 मई 2021

उत्तर प्रदेश
बहराइच के
बलहा विधानसभा में
बता दें कि—–
परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण को निम्नलिखित कार्यों को कार्यदाई विभाग उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन उत्तर प्रदेश सड़कों से क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित करें,
प्रस्ताव प्रस्तावित किया जाता है कि विधानसभा बलहा विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021 2022 के अंश से विधानसभा बलहा में महापुरुषों की स्मृति में निम्नलिखित स्मृति द्वार का कार्य प्रस्तावित किया जाता है——
1-कुड़वा मोड़ बैरियर के पास अवंती बाई लोधी स्मृति द्वार।
2-परवानी गौढ़ी बाजार संपर्क मार्ग पर एकलव्य स्मृति द्वार।
3-मटेही रोड बैराज के आगे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति द्वार।
4-अड़गोड़वा मार्ग पर श्री गोविंद सिंह स्मृति द्वार।
5-रामपुर धोबिया संपर्क मार्ग पर बाबा बूढेश्वर नाथ स्मृति द्वार।
6-मिहींपुरवा में नवयुग इंटर कॉलेज मार्ग पर महाराजा अग्रसेन स्मृति द्वार।
7-गूढ़ चौराहा उर्रा मार्ग पर चंद्रगुप्त मौर्य स्मृति द्वार।
8-बिछिया पेट्रोल पंप के सामने सुजौली मार्ग पर महाराणा प्रताप स्मृति द्वार।
9-लौकाही मटेही कला मार्ग लौकाही गांव के पहले अब्दुल कलाम स्मृति द्वार।
10-रायबोझा मदरिया रोड पर सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मृति द्वार।
11-उर्रा मार्ग गूढ़ चौराहा पर भगवान परशुराम स्मृति द्वार।
उपरोक्त महापुरुषों के स्मृति द्वार बनने का सौभाग्य माननीय श्रीमती बलहा विधानसभा विधायक सरोज सोनकर जी व परम आदरणीय श्री आलोक भैया जी की कृपा से बनना निश्चित हुआ।
————————————
संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट

About CMDNEWS

Check Also

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल  संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …

Leave a Reply