Breaking News
Home / गोण्डा / घात लगाकर बैठे दबंगो ने खुलेआम की गुन्डागर्दी एक ही परिवार के तीन लोगो को दौडा दौड़ाकर पीटा किया धारदार हथियार से हमला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

घात लगाकर बैठे दबंगो ने खुलेआम की गुन्डागर्दी एक ही परिवार के तीन लोगो को दौडा दौड़ाकर पीटा किया धारदार हथियार से हमला

तरबगंज गोण्डा।
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में दबंगो की खुलेआम गुन्डागर्दी सामने आई है जहाँ बीतीरात घात लगाकर बैठे दबंगो ने एक ही परिवार के तीन लोगो को दोड़ा दौड़ाकर पीटा और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमे तीनो लोग घायल हो गये जिन्हे जिलास्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ दो लोगो की हालात गम्भीर बनी हुई है।और वजीरगंज पुलिस ने एनसीआर दर्जकर इतिश्री करली है।
बताते चले की गोण्डा जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सभा नौबस्ता के मजरा दूबोली में बीती रात 21/05/2021को लगभग 8.30बजे घात लगाकर बैठे दबंगो ने खुलेआम गुन्डागर्दी की निमंत्रण खाकर वापस लौट रहे परिवार के लोगो को एक-एक करके तीन लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा इससे पेट नही भरा तो धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें रुद्रनाथ पाण्डेय आयु लगभग 35 वर्ष व उनके भाई रविंद्र कुमार पाण्डेय ऋषभदेव पाण्डेय घायल हो गये जिन्हे घर वाले लेकर वजीरगंज अस्पताल गये जहाँ हालात गम्भीर देखते हुए जिलास्पताल रिफर कर दिया वही वजीरगंज पुलिस ने एनसीआर दर्जकर इतिश्री करली जबकि आस्पताल में भर्ती दो लोगो की जिसमें रुद्रनाथ पांडे व ऋषभदेव पांडे की हालत गंभीर बताई जा रही है।एनसीआर पर स्थानीय लोगो ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाये है।
क्या कहते है जिम्मेदार
सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी ने बताया मारपीट हुई है एनसीआर दर्जकर मेडिकल में भेजा गया है अगर चोट गम्भीर है तो मेडिकल रिर्पोट आने के बाद धारा बढ़ाई जायेगी।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ सुनील सैनी की रिपोर्ट गोंडा

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply