Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा के आवास जुड़ा में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत समारोह संपन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा के आवास जुड़ा में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत समारोह संपन्न

नानपारा/ बहराइच – नानपारा विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा के पति पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा के जुड़ा स्थित आवास पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत समारोह संपन्न हुआ जिसमें भारी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया इस मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि लोकतांत्रिक पद्धति से चुने गए सम्मानित जिला पंचायत सदस्य का सम्मान समारोह है मैं पद के लिए नहीं लड़ रहा बहराइच के विकास के लिए जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर अपनी पुत्री मनसा देवी के लिए लड़ रहा हूं मैं चाहता हूं कि अध्यक्ष पद पर व्यवसायिक नहीं कार्यकर्ता चुना जाए मैं तन मन धन से शानदार सेवा करना चाहता हूं उन्होंने कहा कि जिसका उत्पीड़न हुआ है वह जिला पंचायत चुना गया है मतदाताओं ने साबित किया है कि लाठी की जीत नहीं होती अच्छे लोगों की जीत होती है l

एक प्रश्न के उत्तर में पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि मुझे भाजपा ने हटाकर आजाद कर दिया है पिछले 8 वर्षों से भाजपा के साथ रहकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है दल भले ही बदल जाए दिल नहीं बदलता मैं आखरी सांस तक समाज की सेवा गरीबों मजदूरों की सेवा करता रहूंगा l इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संदीप जयसवाल, मेराज खान , वैदेही विश्वकर्मा, गुलाम सैयद , डॉक्टर मोहम्मद बहादुर ,लड्डन खान, पुत्ती लाल, गुलाम जाकिर खान, गंगू राम निषाद आदि को सम्मानित किया गया देर शाम तक जिला पंचायत सदस्यों का आना जारी रहा स्वागत समारोह के मौके पर हरीश चंद्र बंटू, सलीम मेराज प्रधान, फौजदार वर्मा, राजेंद्र मौर्या, विनोद कुमार, गौतमगुजराती, संगम लाल रस्तोगी , रामसमुझ वर्मा, विपिन राज सिंह , राकेश वर्मा प्रकाश वीर गुप्ता , पंकज जयसवाल ,अजय श्रीवास्तव एडवोकेट, फौजदार वर्मा, कुद्दुस प्रधान, संजय वर्मा,नानपारा चेयरमैन अब्दुल मोहित राजू, मोहम्मद शमीम, अली अकबर पप्पू सहित भाई भारी संख्या में लोग मौजूद रहे l

रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

शिक्षित महिलायें होती हैं, समाज की कड़ी

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिक्षित महिलायें होती हैं, समाज की कड़ी बदायूँः 20/12/2024 राष्ट्रीय विधिक …

Leave a Reply