ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
अवनीश कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष पैकोलिया धर्मेंद्र कुमार तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 151/2020 धारा 363 IPC से सम्बन्धित गुमशुदा बालक इन्द्रजीत वर्मा पुत्र लल्लू प्रसाद वर्मा निवासी देव्याबक्स पाण्डेय थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को आज दिनांक 11.05.2021 को कस्बा हसीनाबाद चौराहे से बरामद किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी श्री रामाशंकर वर्मा पुत्र रामाश्रय वर्मा निवासी देव्याबक्स पाण्डेय थाना पैकोलिया बस्ती द्वारा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पर लिखित तहरीर दिया गया था कि मेरा नाती इन्द्रजीत वर्मा पुत्र लल्लू वर्मा उम्र लगभग 15 वर्ष दिनांक 15.12.2020 को समय 8:30 बजे सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था परन्तु घर वापस नहीं आया । जिस सूचना के आधार पर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 151/2020 धारा-363 IPC दर्ज कर गुमशुदा बालक की तलाश की जा रही थी कि पता चला कि गुमशुदा बालक लखनऊ में रहकर कमा खा रहा है । इस सूचना पर परिजनों के सहयोग से गुमशुदा बालक इन्द्रजीत को कस्बा हसीनाबाद चौराहे से बरामद कर उसके परिजनों को थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पर बुलाकर सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
(01) धर्मेंद्र कुमार तिवारी थानाध्यक्ष पैकोलिया जनपद बस्ती ।
(02) आरक्षी अभिषेक सिंह थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।
(03) आरक्षी चालक रामेश्वर यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।