Breaking News
Home / Uncategorized /      गोण्डा-दिनांक 06.05.2021 जनसामान्य से डीएम की अपील, जारी किए गए हेल्प लाइन नम्बरों पर काॅल करके उठाएं लाभ व कोविड से करें बचाव      
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

     गोण्डा-दिनांक 06.05.2021 जनसामान्य से डीएम की अपील, जारी किए गए हेल्प लाइन नम्बरों पर काॅल करके उठाएं लाभ व कोविड से करें बचाव      

 

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत डीएम मार्कण्डेय शाही ने स्वास्थ्य विभाग तथा कन्ट्रोल रूम के नम्बर जारी कर जनसामान्य से लाभ उठाने की अपील की है। जिलाधिकारी ने सीएमओ ऑफिस सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षकों, कोविड हॉस्पिटल के अधीक्षक, डिप्टी सीएमओ व एसीएमओ, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल के मोबाइल नम्बर जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड से बचाव हेतु सीएमओ कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05262-227855, सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी के सीयूजी नम्बर 8005192659, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा0 घनश्याम सिंह के सीयूजी नम्बर 8005192753, डिप्टी सीएमओ डा0 मनोज कुमार के मोबाइल नम्बर 9415141511, एसीएमओ डा0 देवराज के मोबाइल नम्बर 9005998509, डा0 जय गोविन्द के मोबाइल नम्बर 7905346668, डा0 ए0पी0 सिंह 9794820216 तथा डा0 मलिक आलमगीर के मोबाइल नम्बर 9415327558, महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सीयूजी नम्बर 8005192752 के मोबाइल नमबर पर काॅल करके मदद ली जा सकती है।
कोविड हास्पिटल में तैनात डा0 दीपक कुमार मोबाइल नम्बर-9918580775, डा0 विपिन कुमार यती मोबाइल नम्बर-9453377018, कोविड हॉस्प्टिल के प्रबन्ध रविकांत शुक्ला-9839435570 पर भी कॉल करके कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली जा सकती है।
इसके अलावा विकासखण्डों पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात अधीक्षकों काजीदेवर डा० एसएन सिंह मो0- 8318392047, डा0 श्वेता त्रिपाठी, इटियाथोक 9792917612, मुजेहना डा0 सुमन मिश्रा-9936995165, डा0 वी० के० सिंह कटरा बाजार 9838610075, डा0 आलोक कुमार सिंह छपिया-9454484529, पण्डरी कृपाल डा0 शैलेन्द्र कुमार सिंह-9838632060, परसपुर डा0 एम०पी० यादव-7905595434, वजीरगंज डा0 आशुतोष शुक्ला-8004484524, हलधरमऊ डा0 संत प्रताप वर्मा- 9415013589, नवाबगंज डॉ विनियेश त्रिपाठी-9889627151, करनैलगंज डा0 सुरेश चन्द्रा-9452066165, मनकापुर डा0 एके राय-9415454863, बेलसर डा0 मेराज अहमद-8707407637, तरबगंज डा0 धीरज तिवारी-9953481803, बभनजोत डा0 तरुण मौर्या- 8004582080, खरगूपुर डा० जे०पी० शुक्ला-9196001715 के नम्बर पर काॅल करके मदद ली जा सकती है।
इसके अलावा घर बैठे फेान पर सलाह व मेडिकल सुविधा लेने के लिए डाक्टरों की विशेषज्ञता के अनुसार टेलीमेडिसिन हेतु उनके नाम और नम्बर जारी किए गए हैं जिसमें फिजीशियन डा0 पी0के0 मिश्रा मो0-9415184192, डा0 समीर गुप्ता मो0-9936264555 व आलोक त्रिपाठी मो0-8874843902, एमबीबीएस डा0 जितेन्द्र मिश्रा मो0- 7572077777 व शोएब इकबाल मो0-9455208000, आर्थोपेडिक सर्जन डा0 प्रभुनाथ सिंह 7643033186, डा0 अरूण कुमार मिश्रा 8948478000, डा0 विवेक स्वर्णकार मो0- 7007823929, बाल रोग विशेषज्ञ- डा0 विकास चन्द्र गुप्ता मो0-9450522045, डा0 आर0एस0 गुप्ता मो0-9454109908 तथा डा0 रजनीकान्त मो0-8860508322, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 संजय शर्मा मो0-9839306717 तथा डा0 विकास सेठी मो0-9336631444, डेन्टल सर्जन- डा0 एस0आर गौड़ मो0- 9415380574, इसी प्रकार जनरल सर्जन- डा0 वी0के0 गुप्ता मो0-9839034964, डा0 अविनाश पाण्डेय मो0-8009660099 तथा डा0 डी0एन0 सिंह मो0- 9799037666, ई0एन0टी0 सर्जन- डा0 परमानन्द राय मो0- 9503699596, चेस्ट फिजीशियन-डा0 अहसन जमील मो0- 7408123645 तथा डा0 मोहम्मद जमा के मोबाइल नम्बर 9450551218 पर सुबह 09 बजे से दापहर 02 बजे तक तथा सांय 04 बजे से सायं 06 बजे तक काॅल करके फोन पर ही चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के कन्ट्रोल रूम नम्बरों क्रमश 05262-230125, 230130 तथा 230185 पर भी कॉल करके मदद प्राप्त की जा सकती है।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply