रुदौली ब्लाक रिपोर्टर जगन्नाथ ========
अयोध्या रुदौली÷
पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीमऊ चौराहा के समीप नेशनल हाईवे पर लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रही लग्जरी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिस बाइक पर दो लोग सवार थे जिसमे से एक की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएससी मवई भिजवाया।छुट्टा जानवर को बचाने में हुआ हादसा।दुल्लापुर व बरतरा गांव के बताए जा रहे है घायल।