Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / प्रतिबंधित हरे पेड़ पर जे सी वी मशीन से खोदवा कर किया चकमार्ग पटाई
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रतिबंधित हरे पेड़ पर जे सी वी मशीन से खोदवा कर किया चकमार्ग पटाई

बाराबंकी से ब्यूरो चीफ आशीष सिंह के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट।

रामसनेहीघाट,बाराबंकी।

16/10/2020

तहसील क्षेत्र के ग्राम कुवर पुर को संपर्क मार्ग को जोड़ने हेतु आज्ञात ठेकेदार के द्वारा राजस्व अभी लेख में चक मार्ग तीन मीटर चोड़ा दर्ज है किन्तु स्थानीय किसानों द्वारा आपसी सहमति से पंचायत निधि द्वारा चार मीटर चोड़ा पूर्व में पटाई कराई गई थी किन्तु ठेकेदार द्वारा विगत तीन चार दिनों से बिना किसी सूचना व पैमाईश के तथा सरकारी कर्मचारी अब्लिक अधिकारी की अनुपस्थि में मोके पर 12 मीटर से ऊपर किसानों के खेतों से मिट्टी जे सी वी मशीन up 41At 8371 के द्वारा गहरा खोद कर प्रतिबंधित किसानों का पेड़, नल कूप का टंकी को तहस – नहस कर दिया जिससे यह प्रतीत होता है की ठेकेदार द्वारा किसानों का नुक़सान करने की नीयत से जबरिया जे सी वी मशीन चलाई गई किसानों के मना करने पर जे सी वी ड्राइवर मौके पर मौजूद मेट आदि लोगों ने जेसीबी चढ़ा देने की मार डालने की धमकी दी जिसकी सूचना पर लेखपाल हल्का के साथ मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन धर्मेन्द्र गुट के पदाधिकारी राष्टीय महासचिव राम सुरेश तिवारी प्रदेश महासचिव डी एन एस त्यागी जिला अध्यक्ष माया राम यादव ने किसानों के साथ हो रहे अन्याय को रुकवाया और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी मौके पर संतराम रामप्रकाश छेड्डन लाल किरन देवी प्रेम चंद आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

 

About CMD NEWS UP

Check Also

सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS    सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, ग्रामीणों …

Leave a Reply