आज दिनांक 15-7-2020 को गोण्डा जनपद के महिला थाना में कोरोना जैसे महामारी को दे रहे हैं दावत जहां एक तरफ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार व जिले अधिकारी व कर्मचारी जी जान से मेहनत कर रहे हैं उसी
मेहनत पर पानी फेंक रहे हैं महिला थाना थानाप्रभारी सोशल डिसटेंसिग की उड़ा रहे धज्जी और वहां की महिला उपनिरीक्षक भी बिना मास्क लगाएं थाने पर कर रहीं हैं ड्यूटी और इन सबको अपने जिले के न पुलिस अधीक्षक और न ही जिले डीएम और न ही सरकार का डर है और कोरोना जैसे महामारी को बढ़ावा दे रहे हैं वहां पर कुछ पुलिस विभाग के अधिकारियों का बोर्ड पर नम्बर लिखा कुछ अधिकारी का नम्बर भी छिपा दिया गया है
भीमसेन सोनकर की रिपोर्ट