Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

चोरी मे वाछिंत चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार।

एम0असरार सिद्दीकी
बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस ने दो वाछिंत अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 01 मोबाइल, सैकड़ों रुपये नगदी आदि सामान बरामद किया है।उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रूपईडीहा थाने मे पंजीकृत मु.अ.स.258/2020 धारा 380 भा.द.वि०.के अभियुक्तगण अरमान पुत्र सिरताज निवासी घसियारन मोहल्ला व इरफान पुत्र अनीस निवासी छोटी मस्जिद मुनीरगंज थाना व कस्बा रूपईडीहा को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बीती रात रोडवेज बस स्टेशन रूपईडीहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। इन वाछिंत अभियुक्तो के पास से एक मोबाइल सेट व 250 रुपये नगद तथा एक आधार कार्य के आधार धारा 411 भा.द.वि. की बढ़होत्री कर गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसआई हरिनाथ यादव, उनके सहयोगी एसआई सतेन्द्र कुमार यादव , का. बीरेन्द्र कुमार गुप्ता व प्रतीक कुमार वर्मा सामिल रहे।

About CMD NEWS

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply