Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / पुलिस की लापरवाही से नही मिल रहा गरीब मजदूर का रूपया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पुलिस की लापरवाही से नही मिल रहा गरीब मजदूर का रूपया

ब्यूरो रिपोर्ट:-मनोज अवस्थी

बहराइच:- जरवल थाना क्षेत्र के तपेसिपाह गुलाब पुरवा निवासी नन्दकुमार पुत्र नान्हू जो लगभग 4साल से ओमप्रकाश वर्मा किसान यूनियन अध्यक्ष बहराइच के यह काम करता था और ओमप्रकाश ने नन्दकुमार को प्रलोभन दिया कि आप हमारे यहाँ काम करो हम तुमको 2 विघा जमीन दूँगा जिसके लालच में उनके यहाँ 4 साल 6माह काम किया और 2विघा गन्ना की खेती किया और जब गन्ना तैयार हुआ और उसको काटने खेत को गया तो उसको गन्ना काटने से मना किया जिसपर नन्दकुमार ने पंचायत बुलाया और पंचायत में तय हुआ कि ओमप्रकाश 116000 हजार रुपया नन्दकुमार को दे इसके बाद 25/6/2020 को जब पैसा मंगाने उनके घर पहुचा तो उसको पैसा देने के जगह उसको गाली देकर भाग दिया इसके बाद थाना जरवल पहुचा जहाँ लिखित तहरीर देकर न्याय की मांग किया लेकिन वहाँ भी उसको न्याय नही मिला और अब वह न्याय के लिये दर दर भटक रहा

About CMD NEWS UP

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply