Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का सराहनीय कदम , रहगीरों को बाटा मास्क

गोण्डा से भीमसेन की रिपोर्ट
तहसील रिपोर्टर गोण्डा सदर

गोण्डा में वी मार्ट के सामने अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार राहगीरों को मास्क बांटते

आज दिनांक 9-6-2020 को गोण्डा जिले के महिला अस्पताल के सामने स्थिति वी मार्ट के सामने अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने व्यापारी नेताओं के साथ राहगीरों को मास्क बांटकर लाक डाउन के नियमों का पालन करने को कहा है कि घर से बाहर न निकले बहुत जरूरी काम से बाहर निकले मास्क लगाएं वह गमछा मुंह पर रखें सोसल डिसटेसिगं बनाये रखें वहीं वीं मार्ट का भी औचक निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने किया वहां के कर्मचारियों ने अनदर देखा जैसे वहां के कर्मचारियों को पसीना छूटने लगा लेकिन वहां के व्यवस्था देखकर संतुष्ट रहे और‌ सराहना भी किया।

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने सौंपा मांग पत्र

रिपोर्ट सुनिल कुमार  वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने सौंपा मांग पत्र दिनांक -11-12-2024 गोंडा/ …

Leave a Reply