Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UPबहराइच-डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा का घूमा तबादला चक्र 3 प्रभारी निरीक्षकों सहित बड़े पैमाने पर हुआ फेरबदल।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

UPबहराइच-डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा का घूमा तबादला चक्र 3 प्रभारी निरीक्षकों सहित बड़े पैमाने पर हुआ फेरबदल।

डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा का घूमा तबादला चक्र 3 प्रभारी निरीक्षकों सहित बड़े पैमाने पर हुआ फेरबदल।

बहराइच-जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग के व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने हेतु बड़े पैमाने पर निरीक्षक और उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है थाना फखरपुर में तैनात रहे कोतवाल अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना विशेस्वर गंज के पद पर तबादला किया है पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक बौंडी बनाया है क़स्बा जरवल के चौकी प्रभारी रहे अभय सिंह को प्रमोशन देते हुए थानाध्यक्ष राम गांव के पद पर भेजा है चौकी प्रभारी गंडारा थाना कैसरगंज रहे श्रीप्रकाश त्रिपाठी थाना फखरपुर भेजा है पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी रहे मुकेश कुमार सिंह को थानाध्यक्ष पयागपुर बनाया है निरीक्षक समर सिंह को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल से निरीक्षक अपराध थाना कैसरगंज बनाया है उपनिरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा को स्वाट टीम को प्रभारी चौकी गंडारा थाना कैसरगंज बनाया है उपनिरीक्षक कौसर अली कुरैशी को थाना बौंडी से चौकी प्रभारी बिछिया थाना सुजैली के पद पर तैनात किया है उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह को थाना मटेरा से चौकी प्रभारी घंटाघर के पद पर भेजा है उपनिरीक्षक पवन गिरी को थाना कैसरगंज से प्रभारी चौकी रोडवेज थाना कोतवाली नगर बनाया है उपनिरीक्षक सतीश कुमार गुप्ता को थाना कैसरगंज प्रभारी चौकी स्लारगंज थाना दरगाह शरीफ बनाया है उपनिरीक्षक राजेश दुबे को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बशीर गंज बनाया है उपनिरीक्षक अतिउल्लाह को थाना फखरपुर से प्रभारी चौकी गल्ला मंडी थाना दरगाह शरीफ के पद पर भेजा है मोतीपुर थाने में तैनात रहे दुर्ग विजय सिंह प्रभारी चौकी टिकोरा मोड़ कोतवाली देहात बनाया है उपनिरीक्षक अफ़ज़ल खान वाचक अपराध पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रहे को चौकी प्रभारी जरवल क़स्बा थाना जरवल रोड बनाया है उपनिरीक्षक अनुज त्रिपाठी जो सर्विलांस सेल में रहे उन्हें प्रभारी चौकी क़स्बा नानपारा कोतवाली नानपारा बनाया है, पुलिस लाइंस में रहे उपनिरीक्षक राम सिधारे मिश्रा को थाना विशेस्वर गंज भेजा गया है उपनिरीक्षक अफाक खान को पुलिस लाइन से थाना मोतीपुर भेजा है उपनिरीक्षक आरिफ अब्बास को थाना रुपईडीहा से पुलिस लाइन भेजा है क़स्बा नानपारा के चौकी प्रभारी रहे सुधीर कुमार शुक्ला को थाना हरदी भेजा है उपनिरीक्षक अरुण कुमार दिवेदी चौकी प्रभारी रोडवेज से थाना कोतवाली देहात भेजा है उपनिरीक्षक मनोज कुमार को थाना नवाबगंज से थाना हुजूरपुर भेजा गया है प्रभारी चौकी घंटाघर रहे संतोष सिंह को थाना मटेरा भेजा है प्रभारी चौकी स्लारगंज रहे राकेश कुमार सिंह को थाना कैसरगंज भेजा गया है बशीर गंज के चौकी प्रभारी रहे अरविन्द कुमार को थाना दरगाह शरीफ भेजा गया है उपनिरीक्षक शाबन सिंह प्रभारी चौकी गल्ला मंडी को कोतवाली देहात भेजा गया है उपनिरीक्षक भगवान सिंह प्रभारी चौकी टिकोरा मोड़ से थाना कोतवाली नगर भेजा गया है उपनिरीक्षक अंजनी कुमार को थाना कैसरगंज से थाना रुपईडीहा भेजा गया है उपनिरीक्षक अशोक कुमार जायसवाल को थाना सुजौली से थाना राम गांव भेजा गया है पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा द्वारा इस बड़े पैमाने पर किए गए फेर बदल से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है ।

About CMD NEWS

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply