Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच UP: कालाबाजारी रोकथाम के लिये नायब तहसीलदार नानपारा की बड़ी कार्यवाही

शुक्रवार 10 अप्रैल

बिना प्रमीशन चल रही तीन गाड़ियां चढ़ी हत्थे

जिसका पास दिखाएं वह गाड़ी थी ही नहीं

एक गाड़ी की प्रमीशन पर चल चल रही थी चार गाड़ियां

UP बहराईच- नायब तहसीलदार नानपारा मनीष वर्मा के क्षेत्र भ्रमण में दिखा कालाबाजारी बड़ा खेल

कस्बा बाबागंज व्यवसाई मोहम्मद जिब्राइल उर्फ राजा पुत्र अकील अहमद उर्फ नन्हे कुर्रेशी द्वारा आवश्यक वस्तुऐं आपूर्ति ढुलाई हेतु रजि0 स0 UP74T-4567 एक गाड़ी का प्रमीशन जारी करा कर आपूर्ति गन्तव्य स्थान मण्डी रुपईडीहा न पहुंचाकर बीच रास्ते मे अन्य चार से छः गाड़ियों पर पलटी मार कर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित बाजार मूल्यों से दुगने रेटों पर बेचा जा रहा था।


उपजिलाधिकारी नानपारा रामआसरे वर्मा के आदेशानुसार नानपारा रुपईडीहा मार्ग क्षेत्र भ्रमण पर नायब तहसीदार नानपारा को दुर्गापुर कलवारी के पास आवश्यक वस्तुओं से लदी तीन संदिगध पिकअप दिखाई पड़ीं जिसकी परीक्षण किया तो पता चला ये गाड़ियां पूरी तरह से अवैध हैं जो कालाबाजारी में संलिप्त हैं।उक्त तीनों UP40T-2506,UP40F-0127,UP40-T6719 पिकअप संलिप्त कालाबाजारी गाड़ियों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय थाना रुपईडीहा को सौंप दिया।

CMD NEWS संवाददाता ने उपजिलाधिकारी नानपारा से दुरभाष के माध्यम से वार्ता कर जानकारी ली तो उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा ने बताया की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएंगे।

विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक

About cmdnews

Check Also

मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला की गई जान व एक घायल 

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज       मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला …

Leave a Reply