Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच UP : खेत मे काम कर रहे व्यक्ति पर शेर ने किया हमला

दिनांक 09/04/2020 ई.दिन गुरुवार की शाम को असरफ अली पुत्र मोहम्मद अली व रफीक निवासी लाल बोझा परगना धर्मापुर वन क्षेत्र मुर्तिहा अपने खेत में काम कर रहे थे।

तभी अचानक शेर जंगल मे से निकल कर हमला कर दिया। शेर के हमला करने पर अभियुक्त बुरी तरह से जख्मी हो गए।और मौके पर डायल 100 मुर्तिहा व साथ मे थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार व साथ मे एस. आई वीरपाल सिंह दरोगा जी अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर लोगो का आढ़स बढ़ाया। जिससे लोगो का डर खत्म हुआ। वन विभाग के वन रक्षक श्री बम्भन मिश्रा जी ने पहुंचकर आस्वासन दिया।और गोलाआदि छोड़ा गया जिससे शेर भाग गया तत्कालीन सी एच सी मिहींपुरवा ले जाकर दवा इलाज करवाया।और कहा कि भारत सरकार से मिलने वाली सहायता राशि मुहैया करवाएंगे।इस मौके पर,मनोज तिवारी प्रधान,सोनेलाल मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी, हंसराज मिश्रा,दिग्विजय मिश्रा,पंकज पाठक ,सुधाकर मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्ट अमन कुमार शर्मा
नानपारा बहराइच उत्तर प्रदेश

About cmdnews

Check Also

डीएम ने 20 भावी युवा वोटर्स का ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर किया सम्मानित

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा  डीएम ने 20 भावी युवा वोटर्स का ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर किया …

Leave a Reply