रुपईडीहा-बहराइच विकास खंड नवाबगंज में कोरोना महामारी को देखते हुए भी गरीबों को राशन निर्धारित रूप से नही दे रहे है।कोटेदार नवाबगंज ब्लाक अंतर्गत दर्जनों गांवों के कोटेदार पत्रों को कम राशन दे रहे है।जबकि पहली अप्रैल से बाँटे जा रहे राशन के लिए सरकार ने एक नोडल अधिकारी भी तैनात कर रखा है।इसके बावजूद ये कोटेदार भारी पड़ रहे है।ग्राम पंचायत सोरहिया मजरा वीरपुर , गोकुलपुर,जैतापुर,कलवारी,केवलपुर,सहजना सहित दर्जनों कोटेदार अंत्योदय हो या पात्र गृहस्ती सभी कार्ड धारकों को एक एक किलो कम राशन दे कर सरकार के आदेशों की उड़ा रहे है धज्जियां।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
नानपारा बहराइच: बाग में मिले दो मृत अवस्था में बंदर के शव, पुलिस कर रही जांच
रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच, 8 दिसम्बर: कोतवाली नानपारा के ग्राम इटहा के निवासी …