Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अंतरास्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की तहसील स्तर बैठक हरखापुर मे समपन्न हुई

रिपोर्ट अमन कुमार शर्मा
मिहींपुरवा

आज दिनाँक 15/03/2020 ई. दिन रविवार को अन्तराष्ट्रीय ब्राम्हण महासंस्था की बैठक तहसील स्तर पर न्याय पंचायत सेमरी घटही के अंतर्गत ग्राम सभा हरखापुर मे श्री देवी जी मंदिर में सम्पन्न की गई।तत्पश्चात उप बैठक ग्राम सभा सेमरी घटही में की गई।बैठक के अंतर्गत क्षेत्र के सभी ब्राम्हण बंधु उपास्थिति रहे।कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्रीमान महेंद्र तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी (प्रदेश महासचिव) जी रहे।प्र.महासचिव जी ने समस्त ब्राम्हण बंधु को एक साथ जुड़ने व समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने की बात कही।जिसमे बैठक में उपास्थिति सभी ब्राम्हण बंधुओ ने आपस मे जुड़ने व सभी ब्राम्हण बंधुओ को साथ लेकर के एक साथ चलने की बात कही।इस कार्यक्रम में जिला स्तर,तहसील स्तर,ब्लाक स्तर,के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।ब्लॉक अध्यक्ष अनुपम तिवारी,मण्डल अध्यक्ष सोनू अवस्थी,सुधाकर मिश्रा युवा समाजसेवी,तिलकराम पाठक,पाटन दुबे,सोनेलाल मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी,गौरीशंकर मिश्रा,उदयचंद पाठक,अन्यान सभी कार्यकर्ता विप्र बंधु आदि लोग मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

नानपारा बहराइच: बाग में मिले दो मृत अवस्था में बंदर के शव, पुलिस कर रही जांच

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच, 8 दिसम्बर: कोतवाली नानपारा के ग्राम इटहा के निवासी …

Leave a Reply