सेमरी घटही मे अंतिम पांचवे दिन भी हुई राष्ट्रीय ग्रमीण आजीविका मिशन की बैठक
cmdnews
02/03/2020
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
356 Views
रिपोर्ट अमन कुमार शर्मा
ब्लॉक मिहींपुरवा

दिनांक 01/03/2020 ई. दिन शुक्रवार को लगातार हो रहे बैठक में तीसरे दिन ग्राम सभा सेमरी घटही के अंतर्गत गिरधरपुरवा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह से समृद्धि की ओर के अंतर्गत माँ संतोषी महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष उर्मिला मिश्रा व समूह सखी श्रीमती ऊषा मिश्रा जी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर बैठक किया।जिसमें ग्राम संगठन की पशु सखी श्री मती दीप कुमारी ने पशुओ की देख रेख सफाई आदि को लेकर दीदियों को सुझाव दिया।तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम संगठन के बी ओ बुक कीपर डॉ बलराम मिश्रा जी ने रासायनिक खाद,आदि की जानकारी दी।और सभी दीदियों को नमकीन बिस्कुट बाट कर जलपान कराया गया।ग्राम सभा के गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़ के सराहना की।आज अंतिम दिन 5 दिन का ट्रेनिग में कीट नाशक दवा 1 नीम अस्त्र 2 ब्रह्म अस्त्र 3 अजोला चारा केचुआ खाद वर्मीकम्पोस्ट जैविक खाद श्री बिधि से कम लागत से अच्छी पैदावार जानवरों को स्वछ पानी आदि के बारे में कृषि सखी रबीना देवी पसु सखी रीता देवी समूह सखी आरती देवी लाइब्लीहुड पी आर पी श्री शिवबचन जी भी ओ बुक कीपर बलराम मिश्रा रामजी वर्मा के उपस्थिति में महिला किसान सशक्तिकरण के बारे में प्रशिचर दी गई।
रिपोर्ट अमन कुमार शर्मा
ब्लॉक मिहींपुरवा