Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / लखनऊ: श्री कृष्णा फाउंडेशन ने बालात्कार पीड़ित के अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की मांग की
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

लखनऊ: श्री कृष्णा फाउंडेशन ने बालात्कार पीड़ित के अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की मांग की


लखनऊ – श्री कृष्णा फाउंडेशन (वृद्ध,अनाथ,निर्धनों के लिये समर्पित संस्था) ने लखनऊ किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज(यूनिवर्सिटी) के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में एडमिट 7 वर्षीय बालात्कार पीडिता दिव्या के परिवार जनो से मुलाकात की I दिव्या का कल एक ओपरेशन सफता पूर्वक डॉ कुरील द्वारा किया गया I
बालात्कार पीडिता दिव्या सुल्तानपुर के एक छोटे से कसबे राजापुर की निवासनी है I जिसका 12 फरवरी 2020 को 3 लोगों ने सामूहिक बालात्कार कर उसे मरने के लिये छोड़ दिया I दिव्या के परिवार वालों ने उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ में उपचार हेतु एडमिट कराया है I संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने एस.पी. सुल्तानपुर से वार्ता कर जल्द से जल्द आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की माँग की है I एस.पी. सुल्तानपुर ने हुई फोन पे वार्ता में कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जल्द से जल्द सजा भी मिल जायेगी I
श्री कृष्णा फाउंडेशन परिवार ने ईश्वर से दिव्या के जल्द स्वथ्य होने की दुआ करने के साथ साथ दिव्या के परिवार वालों को हिम्मत बनाए रखने की अपील करते हुए दिव्या के लिये नय वस्त्र एवं फल भेट किये I
इस पहल के लिये संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी, शिवम सोनी, शशांक सोनी,सिद्धांत सोनी,शिवम गुप्ता,शुभम सोनी समेत संस्था के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे I

रिपोर्ट: सूत्र

विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply