Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच UP : सर्व शिक्षा अभियान महा बिलान बच्चों का दूध फल खा रहे अध्यापक व प्रधान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच UP : सर्व शिक्षा अभियान महा बिलान बच्चों का दूध फल खा रहे अध्यापक व प्रधान

 

Cmdnews
स्पेशल रिपोर्ट – स्थानीय CMD NEWS टीम

दिनांक 19 फरवरी
बहराइच-:-भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ब्लाक नवाबगंज के अंतर्गत 172 प्राथमिक व 72 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं।लगभग दो वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बावजूद खण्ड़ शिक्षा अधिकारी द्वारा पूरे विद्यालयों का निरीक्षण न कर पाना जो सवालों के घेरे में हैं।

ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय पत्रकारों की एक टीम न्याय पंचायत केवलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत माधौपुर निदौना के प्राथमिक विद्यालय माधौपुर निधौना समय करीब डेढ़ बजे के पहुंचने पर मौके पर विद्यालय की स्थिति का भौगोलिक स्थिति काफी दयनीय दिखाई पड़ी चूंकि बालक एवं बालिका हेतु बना सौंचालय गंदगी से पटी व दुर्गंध के कारण अनुपयोगी होने से एक ढांचा देखने को मिला जिस पर उपस्थित सहायक अध्यापक महेंद्र सिंह रावत द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मी विद्यालय कभी दिखायी नही देता है विद्यालय में एक शिक्षामित्र सहित तीन स्टाफ कार्यरत हैं विद्यालय इंचार्ज कुछ विद्यालय के कार्य से खण्ड़ शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाबागंज गये हुये हैं।शिक्षामित्र हस्ताक्षर बनाने मात्र आते हैं और विद्यालय से चले जाते हैं।विद्यालय नाम सहित किसी भी प्रकार की कोई सूचनाये विद्यालय के दीवालों पर उल्लिखित न होने के सम्बंध में बताया कि अभी पुताई का कार्य चालू है पेंटर न मिलने कारण सूचनायें प्रदर्शित नही है।दिन बुधवार मीनू अनुसार तहड़ी बच्चों को दिया गया बच्चों को दूध न दिये जाने के क्रम में दोषी ग्राम प्रधान का बताया गया।अन्य कोई जानकारी कैमरे के समक्ष देने से इनकार कर मुँह छिपा कर भागने लगे तथा उनके द्वारा बच्चों से कैमरे पर जानकारी लेने पर विरोध किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी से फोन वार्ता पर बताया गया आज बुधवार का दिन बच्चों को दूध वितरण किया जाना था।ग्रामीणों ने शिकायत कर बताया गया कि बच्चों में दूध व फल का वितरण नही किया जाता है।सूंचित होने पर एक घंटे के पश्चात इंचार्ज प्रधानाध्यापक दिग्विजय श्रीवास्तव विद्यालय पहुंचते हैं फिर वह सीनाजोरी दिखा कर विद्यालय में आने का प्रमीशन मांगते हुये उलझने लगते हैं।दूध वितरण न होने का कारण पूछे जाने पर कैमरे पर हाथ का छापा मार कर मुँह को छिपाते हुये ग्राम प्रधान से बात कराने की बात कह कर अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ लेते हैं।शिक्षा विभाग द्वारा शासन की नीतियों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां आखिर किसकी बनती है जबाबदेही।

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply