गोण्डा: शिक्षा की खुली पोल स्कूल से नदारद रहे शिक्षक
cmdnews
15/02/2020
गोण्डा, प्रमुख खबरें
333 Views
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा
गोंडा जिले के प्राथमिक विद्यालय नारे महरीपुर जो बिना शिक्षक के चल रहा है कहने को तो यहां दो शिक्षक है पर आज दिनांक 15’2’20 को कोई शिक्षक मौजूद नहीं मिला और स्कूल में काफी गंदगी रही यह जिले का ऐसा विद्यालय है जहाँ सफाई कर्मचारी कभी कबार आता है यही गाँव के तमाम लोंगो ने बताया कि स्कूल राम भरोसे पर ही चल रहा है यदि इसी प्रकार शिक्षा रहा तो बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब जाएगा
वहीं स्कूल के छात्र व गाँव के तमाम लोग उपस्थित रहे।