Breaking News
Home / गोण्डा / अगेती प्रजाति का गन्ना बोयें किसान: ओ0पी0 सिंह
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अगेती प्रजाति का गन्ना बोयें किसान: ओ0पी0 सिंह

सुनीलतिवारी
ब्यूरो चीफ़ गोण्डा

गोंडा। बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल, कुन्दुरखी के इकाई प्रमुख के निर्देष पर चीनी मिल गेट से बसन्तकालीन गन्ना बुवाई की एक मोटरसाईकिल जागरूकता रैली निकाली गयी। जिला गन्ना अधिकारी ओ0पी0 सिंह, इकाई प्रमुख जी0वी0 सिंह, महाप्रबन्धक (गन्ना) योगेन्द्र सिंह एवं जोनल एच0आर0 हेड आर0सी0 पाण्डेय ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।
इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी ओ0पी0 सिंह ने कहा कि बजाज चीनी मिल द्वारा आयोजित इस जागरूकता रैली से किसानों को निष्चित ही लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अधिक पैदावार एवं आर्थिक लाभ हेतु किसान बन्धु अगेती प्रजाति के गन्ने की बुवाई करें। इकाई प्रमुख जी0वी0 सिंह ने कहा कि बजाज चीनी मिल ही किसानों की सच्ची हितैसी है, जो निरन्तर किसान हितों के लिए प्रयासरत है। चीनी मिल द्वारा समय-समय पर किसान हितों के लिए जागरूकतापरक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने किसानों से अपील किया कि अधिक पैदावार एवं आर्थिक लाभ पाने के लिए किसान भाई अगेती गन्ना प्रजाति को0 0238, को0 0118 के बीज को हैक्जास्टाॅप (फॅंफूदनाषक) दवा से उपचारित करते हुए दो आॅंख वाले गन्ने की बुवाई करें। साथ ही भूमि शोधन के लिए ट्राइकोडर्मा का प्रयोग करें। इसी क्रम में महाप्रबन्धक (गन्ना) योगेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 प्रगति पर है। अतः किसान भाई चीनी मिल को साफ-सुथरा, ताजा एवं अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रजाति की पर्ची हो किसान भाई उसी प्रजाति का गन्ना ही आपूर्ति करें। वहीं किसान भाई अस्वीकृत प्रजाति जैसे बी0ओ0 110, 9302, 91269 आदि गन्ने की बुवाई कदापि न करें। साथ ही किसी भी समस्या के समाधान हेतु किसान बन्धु गन्ना विभाग में स्थापित किसान समस्या समाधान केन्द्र से सम्पर्क कर अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं।
जागरुकता रैली चीनी मिल गेट से निकलकर कुन्दुरखी चैराहा, कहोवा चैराहा, फरेन्दा चैराहा, ग्राभ सभा सोठिया, तुर्काडीहा, पेड़ारन, बेसहूपुर, सीहागाॅंव, मुड़ाडीहा, विषुनपुर बैरिया, महादेवा, मलारी, खोरहंसा बाजार, दुर्जनपुर घाट, रामनगर तरहर, कोइली जंगल, चेतपुर, डुमरियाडीह, सहिबापुर व बेलभरिया होते हुए वापस चीनी मिल आकर सम्पन्न हुयी। रैली में वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक अरूण सिंह, निखिलेष सिंह, राणा प्रताप सिंह, कौशलेन्द्रकान्त सिंह, डा0 बी0वी0 सिंह, साकेत पाल सिंह, लालजी सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, अरविन्द सिंह, डा0 अनिल सिंह, सुनील पाठक, राजेश सिंह, पी0एन0 मिश्रा, रतन सिंह, प्रदीप पाण्डेय, सी0वी0 त्रिपाठी, राजेश पाल आदि शामिल रहे।

About cmdnews

Check Also

थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सफल अनावरण

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज  थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का …

Leave a Reply