Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – नहर में डूबे व्यक्ति का शव अगले दिन बरामद, मृतक की हुई शिनाख्त
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – नहर में डूबे व्यक्ति का शव अगले दिन बरामद, मृतक की हुई शिनाख्त

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच- थाना खैरीघाट क्षेत्र के इमामगंज के पास बड़ी नहर में डूबे एक व्यक्ति का शव घटना के अगले दिन बरामद हुआ। मृतक की पहचान वरदहा बाजार निवासी मिश्रीलाल (उम्र लगभग 43 वर्ष) पुत्र स्व. संतराम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार 3 जुलाई को दोपहर करीब 2:45 बजे इमामगंज के पास बड़ी नहर में एक अज्ञात व्यक्ति के डूबने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए नहर का पानी बंद कराया गया और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से खोजबीन की गई, लेकिन उस समय शव बरामद नहीं हो सका।

 

गुरुवार 4 जुलाई को दोपहर लगभग 3:50 बजे मुनीमपुर कला गांव के पास नहर में एक शव दिखाई दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान मिश्रीलाल के रूप में हुई।

 

सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

About cmdnews

Check Also

उ.प्र. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज दिनांक 11-07-2025 गोंडा  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष …

Leave a Reply