रिपोर्ट सुनिल तिवारी
दिनांक -03-07-2025 गोंडा //राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोंडा में आज पी (शॉर्ट टर्न कोर्स) जिसमें 70 ट्रेनीज को तीन बैच के रुप में ट्रेनिंग करने के उपरांत सी बी टी परीक्षा में पास हुए 55 ट्रेनीज में से आज 14 ट्रेनीज को संस्थान के प्रधानाचार्य ने सर्टिफिकेट वितरण किया ,प्रधानाचार्य ने बताया कि पी एम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत सौर क्षेत्र में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसे नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र में कार्य बल को सशक्त बनाया जा सके ट्रेनिंग ऑफिसर विजय बरवार ने बताया कि अभी तक तीन बैच की ट्रेनिंग कंप्लीट कार्य किया जा चुका है जिसमें 5 दिन की ट्रेनिंग और दो दिन का ओ जी टी होता है कुल 7 दिन का ट्रेंनिंग शेड्यूल होता है इस ट्रेनिंग में इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंट पास ट्रेनीज ही ट्रेनिंग कर सकता है सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में शिवाकांत तिवारी, अभिजीत सिंह, सोनू यादव इत्यादि स्टाफ उपस्थित रहे ।