Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बदायूँ कस्वा म्याऊ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संचारी रोग को रोक थाम हेतु जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बदायूँ कस्वा म्याऊ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संचारी रोग को रोक थाम हेतु जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा व्यूरो चीफ

यह अभियान 01 जुलाई से31 जुलाई तक संचालित किया जायेगा रेली का शुभारम्भ करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सर्वेश कुमार व प्रमुख प्रतिनिधि के० सी० शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रारम्भ की गयी जोकस्वे के मुख्य मार्गो से होती हुई प्रा० स्वा० केन्द्र के प्रागण पर पहुँची जहाँ पर बैठक कर विशेष संचारी रोग के वचाव के वारे विस्तार से जानकारी दी गयी ।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सर्वेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा टीमे क्षेत्र के ग्रामो मे जाकर लोगों को डेंगू मलेरिया चिकन गुनिया अन्य मौसमी रोगों के वारे जानकारियाँ देकर जागरूक करेगी आगे कहा वरसात का मौसम जलजनित और मच्छर जनित वीमारियो के प्रकोप के लिए अनुकूल होता है ऐसे मे आमजन को रोगो से वचाव के वारे में जानकारी देना अत्यन्त आवश्यक है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमे पहले से ही गठित है जो गांव गांव जाकर स्वच्छता साफ पानी और मच्छर नियन्तुण के विषय में लोगो को जागरूक करेगी ।

इस अवसर पर डाक्टर तहसीम डिप्टी सीएम ओ डाक्टर राजवीर गंगवार डिप्टी सीएमओ प्रमुख प्रतिनिधि के० सी० शाक्य ब्रजेश राठौर अवनीश राठौर मो० रिहान आनन्द यादव रवि सक्सेना और तैय्यव खान आदि ने जानकारी दी तथा सभी से सहयोग देने का अवाहान किया ।

About CMD NEWS UP

Check Also

उ.प्र. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज दिनांक 11-07-2025 गोंडा  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष …

Leave a Reply