रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा (बहराइच)। थाना नानपारा क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग के पिता गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा देर शाम लगभग 08: 30 बजे लेकर पहुंचे।
जहां तैनात चिकित्सक डॉ. आर.पी. गौड़ ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे संभावित हैंगिंग का मामला बताया। इस दौरान महिला स्टाफ नर्स द्वारा की गई जांच में बालिका के गुप्तांग से रक्तस्राव पाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद बालिका की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।