रिपोर्ट हरिशरण शर्मा व्यूरो चीफ
मुख्य मंत्री आरोग्य मेले का एन पी एच सी गूरा बरेला,म्याऊ पर हुआ आयोजन
बदायूँ 24/11/2024 न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गूरा बरैला मे मलेरिया बुखार की मरोजों की जांच कर निशुल्क दवाईयाँ वितरण की गई साथ ही मरीजो को देख कर31 मरीजो को दवाईयाँ वितरण की गयी ।
आरोग्य मेले में डॉक्टर रंजन, फार्मासिस्ट संजय शर्मा ए एन एम नूतन, दुर्वेश सहित अन्य स्टाफमौजूद थे।
कुल 31 मरीज देखे गए, जिसमें बुखार के 9 मरीज,
9 मरीजों के मलेरिया जांच कर दवा वितरण किया गया डाक्टर रन्जन ने बताया कि मुख्य मंत्री आरोग्य मेला हर रविवार को आयोजित किया जाता है ।