रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया थाना उझानी में सभाकक्ष का लोकार्पण
बदायूँ केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता भारत सरकार बीएल वर्मा ने शुक्रवार को थाना उझानी में बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में सभा कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जनपद बदायूं के थाना उझानी वार्ड संख्या 22 में लोक सुविधा हेतु सभा कक्ष का निर्माण कार्य के लोकार्पण पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि सभा कक्ष बन जाने से आमजन को सहुलियत होगी तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण में यह सहायक सिद्ध हो।
इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।